
बिजली संकट से बेहाल आधा शहर, गर्मी में लोग परेशान कोतवाली क्षेत्र समेत कई मोहल्लों में लाइट गुल, जनता में आक्रोश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: शहर में इन दिनों बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। खासकर नगर पालिका क्षेत्र के आधे हिस्से में 24 घंटों से बिजली संकट बना हुआ है। कहीं लो वोल्टेज की समस्या है तो कहीं बार-बार तार फॉल्ट हो जा रहा है। इससे नागरिकों को भीषण गर्मी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के कोतवाली क्षेत्र समेत कई मोहल्लों में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है। गर्मी के कारण घरों में रहना मुश्किल हो गया है, वहीं बिजली की आंख-मिचौली ने जनता को पूरी तरह से बेहाल कर दिया है। दिन के साथ-साथ रात में भी घंटों बिजली गायब रहने से बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जल्द समाधान की मांग की है। वहीं, बिजली विभाग के अधिकारी भी तकनीकी फॉल्ट का हवाला देकर पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। हालात ये हैं कि न तो कोई स्थाई समाधान निकल रहा है और न ही लोगों की समस्याएं कम हो रही हैं।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल